बिरसा भूमि लाइव
रांची: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय रांची द्वारा “इम्पावर हर” के अंतर्गत कारपोरेट सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल दीपाटोली के बच्चों के लिए स्कूल को वाटर प्यूरीफायर कम कूलर प्रदान किया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख रांची, ज्ञान रंजन सारंगी, क्षेत्र प्रमुख, रांची, सोनालिका एवं सहायक महा प्रबंधक दीपमाला लकड़ा ने फीता काट कर बच्चों के लिए प्यूरीफायर उद्घाटन किया।
मौके पर यूनियन बैंक दीपाटोली शाखा प्रमुख शिखा सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक खुशबू कुमारी तथा राजाभाषा अधिकारी श्रीमती शारदा साव तथा दीपाटोली शाखा प्रमुख शिखा सिंह उपस्थित थे।
स्कूल प्रबंधन से प्रिंसिपल अभय कुमार सिंह सहित पूरे स्कूल की टीम ने इस कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक के कार्यपालकों ने बच्चों से बात-चीत की एवं उनके साथ अनुभव साझा किए।
क्षेत्र प्रमुख सोनालिका ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन बैंक सदैव ही मिलिट्री व पैरामिलिट्री को अपनी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता आया है और फोर्स पर्सनल के लिए हमारा बैंक विशेष सुविधाएं प्रदान करता है। दीपाटोली शाखा प्रबंधक श्रीमती शिखा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन भाषण प्रस्तुत किया।