26.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

मई माह तक 83 तालाबों का जीर्णोधार एवं 116 पर्कुलेशन टैंक बनाने का निर्देश 

बिरसा भूमि लाइव

गुमला: शनिवार को उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में राइस फेलो/ बंजर भूमि योजना के अंतर्गत सरकारी तालाब /निजी तालाब जीर्णोद्धार एवं पार्कुलेशन टैंक योजना के संबंध में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त सभाकक्ष में किया गया। बैठक में उक्त बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।जिले में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 83 तालाब जीर्णोधार एवं 116 पर्कुलेशन टैंक बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इन सभी तालाब निर्माण कार्य को अप्रैल मई से पहले कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला मत्स्य विभाग को पिछले 3 वर्षों के पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने ग्रो आउट तलाब के ज्यादा से ज्यादा लाभुकों से आवेदन प्राप्त करते हुए योजना क्रियान्वयन अविलंब पूर्ण करने की बात कही।जिले के मत्स्य कॉलेज के पास 2 फिश कियोस्क निर्माण किया जाना है जिसके तहत योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिन क्षेत्रों में परकुलेशन टैंक बनाए जा रहें है वहां मत्स्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रथम वर्ष मछली उत्पादन करने की बात कही। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग को यदि ढाई एकड़ तालाब बनाने का आवेदन प्राप्त है तो उसे मत्स्य विभाग को देते हुए ग्रो आउट तलाब में परिवर्तित करें। उपायुक्त ने अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत जोड़ने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उपायुक्त ने जिला पशुपालन विभाग अंतर्गत जिले भर में युद्ध स्तर पर पशु टीकाकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, एलडीएम गुमला, पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles