24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

पांच घंटे तक चला अखंड शिव नाम संकीर्त्तन अष्टयाम

बिरसा भूमि लाइव

रांची: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उपवन एचईसी, धुर्वा में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ पांच घंटे का अखंड शिव नाम संकीर्त्तन अष्टयाम संपन्न हुआ। “हर भोला हर शिव” के नाम की धूनी के साथ मंत्रोच्चार से माहौल सुवासित हो उठा। साहब हरीन्द्रानन्द के शिवलीन होने के बाद यह पहली शिवरात्रि है, जिसमें शारीरिक रूप से उनकी अनुपस्थिति की कमी महसूस शिवशिष्यों ने की।

मौके पर शिव शिष्यों ने कहा कि संकीर्तन प्रति वर्ष की भांति चलता रहेगा। भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ यह कार्यक्रम शाम पांच बजे संपन्न हुआ। शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के प्रवक्ता कन्हैया ने कहा कि आये हुए आगंतुकों और श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के बाद खिचड़ी का प्रसाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles