बिरसा भूमि लाइव
रांची : राजधानी के प्रभात तारा मैदान रविवार को आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में में I.N.D.I.A के कई नेता पहुंच चुके थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गया। दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सी, डंडा आदि लेकर टूट पड़े।
चतरा से गठबंधन के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के गुट से मारपीट की सूचना है। एक कार्यकर्ता का सिर फट गया। वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक कुछ लोगों को चोट लग चुकी थी। इससे रैली में अफरातफरी मच गई। रैली में शामिल लोग भागने लगे। इस दौरान कई लोग जमीन पर गिर पड़े। सिटी एसपी ने मामला शांत कराया और घायल को अस्पताल भेजा।