UIDAI ने किया अलर्ट : अगर आप वॉट्सऐप व ईमेल से शेयर करते हैं आधार तो हो जाईये सावधान

बिरसा भूमि लाइव

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड उपयोगकर्ताओं को चेतावनी जारी की है। UIDAI ने कहा कि वह कभी भी नागरिकों से व्हाट्सएप या ईमेल पर अपने आधार डिटेल को अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए नहीं करता है। दरअसल, UIDAI ने उपयोगकर्ताओं को नए स्कैम के लिए आगाह किया है, जो यूजर्स से आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर पर्सनल जानकारी मांग रहें और लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

दरअसल एक नए तरह के आधार स्कैम का खुलासा हुआ है। इसमें यूजर्स को ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने का लालच दिया जाता है। इसके लिए यूजर्स से ऑनलाइन मोड जैसे वॉट्सऐप या फिर ईमेल से आधार कार्ड की डिटेल मांगी जाती है। जिसे लोग आसानी से शेयर कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना सुरक्षित नहीं होता है। बस यहीं से फ्रॉड की शुरुआत हो जाती है।

इस तरह के फ्रॉड के सामने आने पर UIDAI की तरफ से स्पष्ट किया गया कि उसकी तरफ से कभी भी यूजर्स से आधार अपडेट के नाम पर वॉट्सऐप या फिर ईमेल से आधार या फिर अन्य डिटेल नहीं मांगी जाती है। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होता है, उसी वेबसाइट पर सारे दस्तावेज दर्ज करने होंगे। इसके लिए अलग से वॉट्सऐप या फिर मेल नहीं करना होता है। इसके अलावा यूजर्स आधार केंद्र सेंटर से भी सीधे आधार अपडेट करा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार नंबर डालना होगा।
  • फिर आपके ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करके उसे वेरिफाई करना होगा।
  • फिर नीचे ड्रॉप डाउन मेन्यू में डॉक्यूमेंट के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
  • इस नंबर से आप आधार अपडेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles