24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

यूबीआइ ने सीएसआर के तहत बच्चों के बीच बांटे स्कूल बैग व स्टेशनरी

बिरसा भूमि लाइव

रांची: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से “इम्पावर हर” के अंतर्गत कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सेंट जेवियर स्कूल डोरंडा द्वारा निःशुल्क पढ़ाए जाने वाले 350 आउटरीच बच्चों के बीच स्कूल बैग्स, स्टेशनरी और चॉकलेट्स वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने स्वागत कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दी।

मौके पर यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख, रांची ज्ञान रंजन सारंगी, क्षेत्र प्रमुख सोनालिका, सहायक महा प्रबंधक दीपमाला लकड़ा ने बच्चों को अपने हाथों से स्कूल बैग्स, स्टेशनरी आदि उपहार प्रदान किए। सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम में नृत्य, संगीत भाषण, संभाषण प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक के कार्यपालकों ने बच्चों से बात-चीत की एवं उनके साथ अनुभव साझा किए। स्कूल की छात्रा सोनल कुमारी ने यूनियन बैंक का आभार व्यक्त करते हुए एक सुंदर धन्यवाद ज्ञापन भाषण प्रस्तुत किया।

मौके पर यूनियन बैंक डोरंडा शाखा प्रमुख एश्लीन कौर, वरिष्ठ प्रबंधक रितेश्वर कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक खुशबू कुमारी तथा राजाभाषा अधिकारी शारदा साव, स्कूल प्रबंधन से प्रिंसिपल सेंट जेवियर इग्नासिस लकड़ा, वाइस प्रिंसिपल रवि भूषण, वाइस प्रिंसिपल फुलदेव सोरेंग, वाइस प्रिंसिपल रवि बागे तथा ट्रेसरर रवि हेमंत समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles