बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिगावल दतरा ढोंढा के पास अफीम की खेती कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। जिसमें चैनपुर थाना क्षेत्र के तिगावल निवासी निकोदीन टोप्पो पिता स्व कुंजल टोप्पो एवं चतरा जिला निवासी पिंकू तिर्की पिता प्रभु प्रकाश तिर्की के नाम शामिल हैं।
पुलिस को द्वारा पिछले सोमवार को दतरा एवं तिगावल गांव के बीच लगभग एक एकड़ में लगे अफीम की खेती को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नष्ट किया था। वहीं खेती से संबंधित कुछ उपकरण भी जब्त किये थे जिसके बाद से ही अभियुक्तों की तलाश जारी थी। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि जमीन मालिक निकोदीन टोप्पो ने चतरा जिला निवासी पिंकू तिर्की एवं जुगेश्वर भुंईया को अपना खेती अफीम लगाने के लिए दिया था।
इधर छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक बैजू उरांव, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, पु अनि राजेश कुमार सहित सैट 12 के रिजर्व गार्ड मौजूद थे।