बिरसा भूमि लाइव
गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा-गुमला रोड में पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बाइक व स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी भिड़ंत में बाइक सवार पिता भिखराम उरांव 60 वर्षीय उसका पुत्र अनुज उरांव 26 वर्ष की मौत हो गयी जबकि मासूम पोता 4 वर्षिय आयुष उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चालक अनुज उरांव की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दादा भिखराम और पोता आयुष को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया जहां भीखाराम उरांव 60 वर्ष की मौत हो गई। वही मासूम आयुष उरांव की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंजन गांव से बाइक में सवार होकर तीन लोग अपनी बुआ के शादी समारोह के चुमावन में भाग लेने के लिए कोटाम की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक चालक अनुज उरांव की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि अनुज के पिता भीखराम उरांव पोता आयुष उरांव 4 वर्ष गंभीर हो गये। जहां इलाज के दौरान पिता भीखराम उरांव की भी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद शादी समारोह खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यहां बता दें कि आए दिन गुमला में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है रफ्तार के कहर के लोग काफी शिकार हो रहे हैं लगातार जिला परिवहन की टीम वह सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है बावजूद इस पर कमी नहीं हो रही है।