चैनपुर में वज्रपात से दो की मौत

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर : चैनपुर थाना अंतर्गत नवाटोली गांव के कॉलोनी में शनिवार शाम लगभग 6:00 बजे हुए वज्रपात की चपेट में आने से गांव के ही सुरेश लोहरा की 17 वर्षीय पुत्री सवीना कुमारी एवं 20 वर्षीया महिला उर्मिला देवी की मौत हो गई वहीं एक मवेशी की भी मौत हुई है पुलिस में महिला एवं युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार उर्मिला देवी शाम 6:00 बजे खेतों से लौटे मवेशियों को घर में बांधकर आंगन में आई थी वही उसके साथ सबीना भी थी तभी घर के आंगन में ही वज्रपात हो गया और जिसकी चपेट में उर्मिला व सबीना आकर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायलों को गोबर से ढक दिया ग्रामीणों के अनुसार वज्रपात की चपेट में आने वाले को गोबर में ढकने से उन्हें राहत मिलती है वही 108 में एंबुलेंस को कॉल किया गया पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया जिसके बाद चैनपुर पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने एक एंबुलेंस लेकर दोनों घायलों को चैनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि कल पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles