बिरसा भूमि लाइव
रांची : महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा 12 और 13 अगस्त को चैंबर भवन में कॉटेज इंडस्ट्री फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। फेस्ट की शुरूआत शनिवार, 12 अगस्त को सुबह 11 बजे से होगी जिसमें कुटीर उद्योग से जुडी महिलाओं द्वारा बनाये गये हस्तनिर्मित वस्तुओं की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उक्त जानकारी चैंबर की महिला उद्यमिता उप समिति की चयरपर्सन आस्था किरण ने देते हुए कहा कि लघु कुटीर उद्योग से जुडी महिलाओं को इस फेस्ट के माध्यम से एमएसएमई स्कीम्स, जीएसटी, मुद्रा लोन से अवगत कराने के साथ ही नगर निगम की निबंधन पद्वति से अवगत कराने हेतु कई वर्कशॉप भी आयोजित किये जायेंगे। इस दो दिवसीय फेस्ट में कई सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे जिसमें सावन मनभावन, मेहंदी प्रतियोगिता, काव्य गोष्ठी जैसे मनोरंजक कार्यक्रम शामिल हैं।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म मिल सके, इसके लिए फेस्ट का आयोजन हमारा प्रयास है। फेस्ट के माध्यम से हम महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडने का भी प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने चैंबर भवन में संचालित दो दिवसीय फेस्ट में शहरवासियों से शामिल होकर, महिला उद्यमियों का उत्साहवर्द्धन करने की अपील की। दो दिवसीय फेस्ट के आयोजन को लेकर आज चैंबर भवन में एक बैठक भी हुई जिसमें चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण उपस्थित थीं।