गुमला : गुमला घाघरा रोड खरका पुल के समीप ग्लैमर एवं टीवीएस मोटरसाइकिल में सीधा भिड़ंत दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल सदर अस्पताल में भर्ती स्थिति नाजुक रहने के कारण दोनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया है । बताया जाता है कि मुमताज अंसारी टोटाम्बी बाजार से बर्फ बेचकर लौट रहा था।
इसी दौरान ग्लैमर मोटरसाइकिल में सवार अविनाश पांडे जो नशे में था सीधा टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया है हाथ पैर पूरी तरह से टूट गया है। सर में गंभीर चोट है खरका पुल के समीप करीब आधे घंटे तक दोनों घायल छटपटाते रहे बाद में लेकिन निजी एलुबेन्स ने उसे सदर अस्पताल लाया जहां स्थिति नाजुक है। दोनों घायलों का इलाज में मजदूर नेता जुमन खान सहयोग कर रहे हैं।