बिरसा भूमि लाइव
- बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपने क्षेत्र से टीवी उन्मूलन का संकल्प लिया
गुमला : टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत टीवी बीमारी के लक्षण, उपचार एवं रोगी एवं सहयोगी को मिलने वाले सरकारी सुविधा के बारे में बताया गया।
यह कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय बसिया में संपन्न हुआ।
जिला यक्ष्मा केंद्र के वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक अलेकिसयूस एक्का ने टीवी बीमारी के बारे में बताया और विद्यार्थियों से अपील किया की 2 हफ्ते से अधिक खांसी वाले आसपास के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भेजकर बलगम जांच करवाएं ताकि उनका समुचित जांच एवं उपचार हो सके।
श्री एक्का ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2025 ईस्वी तक देश से टीवी उन्मूलन पूरी तरह से कर दिया जाए। इसके लिए बसिया प्रखंड में व्यापक अभियान चला गया है। समाज के सभी वर्गों से सहयोग लिया जा रहा है। ताकी इस बीमारी पर निदान पाई जा सके। श्री एक्का ने टीवी उन्मूलन के दिशा में केंद्र और राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्यों को स्कूली छात्राओं के बीच बताया।
टीवी उन्मूलन यह कार्यक्रम 24 फरवरी से 24 मार्च विश्व टीवी दिवस के अवसर पर एक माह तक मनाया जा रहा है।जिसके तहत स्कूली बच्चों में भी जागरूकता हो इसके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।