फ़ेडरेशन ऑफ़ बैंक ऑफ़ इंडिया अधिकारी संघ का त्रिवार्षिक सम्मेलन जयपुर में संपन्न

बिरसा भूमि लाइव

  • सत्र 2024-2027 तक के लिये फ़ेडरेशन के नयी कार्यकारिणी कमिटी का हुआ गठन

  • झारखण्ड राज्य ईकाई के महासचिव कॉम सुनील लकड़ा फ़ेडरेशन के एडवाइजर नियुक्त

रांची। फ़ेडरेशन ऑफ़ बैंक ऑफ़ इंडिया अधिकारी संघ की त्रिवार्षिक सम्मेलन राजस्थान के जयपुर शहर में 16 एवं 17 जुलाई को संपन्न हुई। इस सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष के विभिन्न यूनिट के 17 महासचिव सहित 400 डेलिगेट्स और आब्जर्वर्स ने शिरकत की।

17 जुलाई को संपन्न हुए त्रिवार्षिक सम्मेलन में  सत्र 2024-2027 तक के लिये फ़ेडरेशन के नयी कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया, जिसमें विशाखापट्टनम के महासचिव कॉम नागेश्वर जी अध्यक्ष, मुम्बई के महासचिव कॉम निलेश पवार महासचिव और झारखण्ड राज्य ईकाई के महासचिव कॉम सुनील लकड़ा फ़ेडरेशन के एडवाइजर निर्वाचित हुए। ये झारखंड के लिये बहुत ही गौरव की बात है। क्योंकि फेडरेशन में पहली बार झारखण्ड को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।बृहस्पतिवार को झारखण्ड के महासचिव व फ़ेडरेशन के नवनियुक्त सलाहकार के जयपुर से राँची पहुँचने पर राँची हवाई अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में अधिकारी पहुँच कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कॉम लकड़ा ने कहा इस पद के मिलने से निश्चित ही झारखण्ड में बैंक निरंतर प्रगति करेगा साथ ही बैंक ऑफ़ इण्डिया की दिशा बदलेगी और अधिकारियों की दशा में भी परिवर्तन होगा। उन्होंने बताया की शुक्रवार को 19 जुलाई 2024 को बैंकों का 55वां राष्ट्रीयकरण दिवस है। इसे झारखंड सहित पूरे देश में अनेक सामाजिक उद्देश्य लेकर धूमधाम से मनाया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles