बिरसा भूमि लाइव
रांची: उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के अंतर्गत लखनऊ–रायबरेली–प्रतापगढ़–बनारस रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 12875 पूरी–आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन (वाया–मूरी) यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/02/2023, यात्रा प्रारम्भ 21/02/2023, यात्रा प्रारम्भ 24/02/2023 तथा यात्रा प्रारम्भ 26/02/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस–सुलतानपुर–लखनऊ होकर चलेगी।