बिरसा भूमि लाइव
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में एक कोल्ड स्टोरेज की छत गुरुवार (17 मार्च) को ढह जाने से 8 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुआवजे का ऐलान करते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने को कहा है। सभी घायलों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।
इस्लाम नगर मार्ग पर बने एक कोल्ड स्टोर के चेंबर की छत गिर गई। इस घटना में कई लोग दब गए। प्रशासन का कहना है कि अभी 11 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हुए हैं, जब कि स्थानीय लोग 25 से 30 लोग दबे होने का दावा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोर का चेंबर कुछ ही दिन पहले बना था।
जानकारी के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज ओवरलोड हो गया था जिसके चलते आलू की बोरियां अचानक गिर गईं, जिससे दीवार टूटी और पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गईअधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए घायलों के उचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।