30 C
Kolkata
Friday, October 24, 2025

रांची में छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक हुआ डायवर्ट, नए रूट और तारीखें लागू

झारखंड की राजधानी रांची में आगामी छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक संचालन को व्यवस्थित करने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए विशेष नियम लागू किए गए हैं। ट्रैफिक विभाग ने बताया है कि 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से और 28 अक्टूबर को उस समय से ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

27 अक्टूबर को शहर में भारी वाहनों (लोड-वाले ट्रक आदि) की प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके बाद 28 अक्टूबर को सुबह 2 बजे से 10 बजे तक ऐसा ही प्रतिबंध जारी रहेगा।
इसके अतिरिक्त, 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक छोटी मालगाड़ियों की आवाजाही भी रोक दी गई है। उसी दिन दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच वाहन-रिहायशी इलाकों जैसे कांके-चाँदनी चौक से राम मंदिर तक ऑटो-रिक्शा व इलेक्ट्रिक रिक्शा भी नहीं चल सकेंगे।

इस व्यवस्था का उद्देश्य है कि पूजा-उपासना के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा या अनियंत्रित वाहन आवाजाही का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कम-से-कम 13 पार्किंग स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं, जिनमें नागाबाबा खटाल, सब्जी मंडी पार्किंग, सीएमपीडीआई, गांधीनगर, रॉक गार्डन, शालीमार बाजार व शहीद मैदान शामिल हैं।

छठ पूजा मुख्यतः बिहार-झारखंड-पूर्वी उत्तर प्रदेश व नेपाल के तराई क्षेत्र में मनाया जाता है जहाँ सूर्य-देव व छठी मैया को अर्घ्य देने व व्रत रखने की परम्परा है।
इस अवसर पर प्रभावी ट्रैफिक-प्रबंधन से शहर में व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भक्तों की श्रद्धा-पूजा-परिवेश सुरक्षित और सुचारु रूप से हो सके।

आपसे अनुरोध है कि उल्लिखित तिथियों व दिशाओं का विशेष ध्यान दें और यात्रा या पारिवारिक कार्यक्रम के लिए पहले से वाहन-योजना बना लें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,851FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles