बिरसा भूमि लाइव
भोपाल : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार रात बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई। राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है। हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले थे और बारात लेकर राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे थे।
हादसा रविवार रात को करीब साढ़े नौ बजे राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पिपलोदी के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोतीपुरा से तातूड़िया परिवार की एक बारात बारात ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजगढ़ जिले के देहरीनाथ ग्राम पंचायत के गांव कुलामपुरा आ रही थी। इसी दौरान खामखेड़ा से कुछ दूर पिपलौदी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी और पलट गई। हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 70 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला। साथ ही प्रशासन को भी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। घायलों को घटनास्थल से अस्पताल लाने के लिए सात से अधिक एबुलेंस को मौके पर भेजा गाय। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, एसडीएम गुलाबसिंह बघेल सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों से हादसे को लेकर जानकारी ली। देर रात राज्य मंत्री नारायण सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और उनके इलाज के निर्देश दिए।