रांची में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

बिरसा भूमि लाइव

रांची : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। पहली दुर्घटना जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र रारहा के के पास हुई है, जहां तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने टर्बो ट्रक में टक्कर मार द, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गयी।

वहीं दूसरी दुर्घटना जिले के मांडर थाना क्षेत्र के हातमा जंगल के पास की है, जहां तेज गति से जा रही एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों मे एक बुढ़मू सीएचसी में प्राथमिक इलाजरत है। वहीं दूसरे को रिम्स भेज दिया गया है। मृतक और घायल सभी बुढ़मू के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles