रामगढ़ में अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बिरसा भूमि लाइव

  • भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, देसी महुआ शराब और जावा महुआ जब्त

रामगढ़ : लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। रामगढ़ पुलिस को एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, देसी महुआ शराब और जावा महुआ जप्त किया है। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री चोरी छुपे करते हुए लोगों की सूचना भी पुलिस को मिल रही थी। इस अभियान में कुल 418 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने जप्त किया है। साथ ही 125 लीटर देसी महुआ शराब और 280 किलो जावा महुआ जप्त कर पुलिस ने नष्ट किया है।

पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने की छापेमारी

पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस दौरान पतरातू थाना के कोतो गांव निवासी विक्रांत कुमार के घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे गए 228 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बासल थाना निवासी रमेश साहू के दुकान से 47 बोतल अंग्रेजी शराब, भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चिकोर गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा के पास से 20 लीटर अवैध देसी महुआ शराब और एक क्विंटल जावा महुआ जप्त किया गया। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल अंबेडकर भवन रोड, मंगल बाजार निवासी नकुल साव के घर से 105 लीटर देसी महुआ शराब एवं 180 किलो जावा महुआ जप्त किया गया। बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पीरी गांव निवासी देवानंद बेदिया पिता रामेश्वर बेदिया के दुकान एवं मकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु भंडारण कर रखे गए 143 बोतल शराब बरामद किया गया।

इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पतरातू थाना क्षेत्र से विक्रांत कुमार, बरकाकाना क्षेत्र से देवानंद बेदिया और भुरकुंडा क्षेत्र से नकुल साहू को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी अभियान में पतरातू इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, बरकाकाना ओपी प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles