बिरसा भूमि लाइव
रांची :ओरमांझी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. यह घटना जिला के ओरमांझी थाना क्षेत्र के गूंजा देवनजारा टोला के झांझी रेलवे स्टेशन के पास हुई है. गुरुवार की दोपहर दो परिवार के बीच हुए आपसी विवाद में तीन लोगों की लाठी, डंडा और दाऊली से मारकर हत्या की गई है. मृतकों में जनेश्वर बेड़िया (उम्र 42 वर्ष), सरिता देवी (उम्र 39 वर्ष) और संजू देवी (उम्र 25 वर्ष) शामिल है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.