बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के तिगावल मोड़ के समीप साइकल एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में साइकिल सवार बच्ची समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की पहचान कोटाम के चहरू निवासी बलराम लोहरा पिता ब्रज लोहरा एवं जगदीश लोहरा पिता महेश लोहरा के रुप में हुई है। वहीं साइकिल सवार बच्ची की पहचान तिगावल डांडटोली की बरखा केरकेट्टा पिता लासू उरांव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक चैनपुर से मोटरसाइकिल से अपने गांव कोटाम जा रहे थे तभी तिगावल मोड़ के पास सामने से आ रही साइकिल सवार बच्ची का नियंत्रण खो गया और मोटरसाइकिल से टक्कर हो गया। जिसमें तीनों को हाथ पैर एवं सर में चोट लगी। इधर स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रसाशन की मदद से तीनों को चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज कर छुट्टी दे दी गई।