रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

बिरसा भूमि लाइव

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना एनएच-23 पर समाहरणालय के समीप छतर मांडू गांव के पास हुई। यहां एक टेंपो के पलट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे के बाद एनएच-23 जाम हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही उग्र ग्रामीणों को शांत कराकर सड़क जाम समाप्त कराया। इस सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान छतर मांडू निवासी अवधेश साव पिता स्वर्गीय रामसेवक साव के रुप में की गई है। पुलिस ने ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।

वहीं चुट्टूपालू घाटी में एक गुड़ लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा इतना भीषण था कि चालक और खलासी को निकलने का मौका ही नहीं मिला। और इस हादसे में दोनों क्षतिग्रस्त ट्रक के मालवे में दब गए। चालक और खलासी के शव को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे किया और आवागमन को शुरू कराया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles