23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

तीन दिवसीय विराट फाल्गुन सतरंगी महोत्सव दो से चार मार्च तक

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री श्याम मण्डल, रांची का तीन दिवसीय विराट फाल्गुन सतरंगी महोत्सव दो से चार मार्च 2023 तक अत्यन्त श्रद्धा एवम धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी कार्यक्रम अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आयोजित होंगे। मोहत्सव की तैयारी को अंतिम रूप रेखा देने हेतु मण्डल के सदस्यगण पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे मन्दिर की साफ सफाई के पश्चात आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है तथा श्रृंगार के लिए कोलकाता से आए हुए कुशल कारीगरों की टीम कार्य में जुटी हुई है।

दो मार्च को अपरान्ह 3 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर (सेवा सदन हॉस्पिटल के निकट) से विधि विधान से निशान (ध्वजा) यात्रा प्रारम्भ जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी। निशान यात्रा में दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु नगर वासियों को आशीष प्रदान करेंगे साथ ही इस अवसर पर मुख्य तौर पर 500 नर नारी अपने कंधों पर श्री श्याम नाम रूपी निशान लहराते हुए चलेंगे साथ ही भजन गायक की टोली सम्पूर्ण मार्ग में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। इस अवसर पर भक्तजनों के लिए संपूर्ण मार्ग में प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी।

तीन मार्च को रात्रि 9 बजे से मन्दिर में मुख्य कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। श्री श्याम मण्डल रांची द्वारा प्रकाशित भजन पुस्तिका 19 वें बसंत उत्सव का विमोचन मुख्य अतिथि नंदकिशोर पाटोदिया, अध्यक्ष श्री अग्रवाल सभा, रांची द्वारा किया जायेगा।

इस तीन दिवसीय फाल्गुन सतरंगी महोत्सव के दूसरे दिन पर श्री श्याम प्रभु का भव्य एवम नयनाभिराम श्रृंगार, अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, सवामणि प्रसाद, संगीतमय संकीर्तन व श्री श्याम प्रभु के साथ केसरिया होली का आयोजन होगा।
कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से सुबह 4 बजे तक आयोजित है। चार मार्च को श्री श्याम प्रभु का द्वादशी दर्शन, 251 सवामणि भोग, अखंड ज्योत व द्वादशी पूजन आयोजित होगा।

इस अवसर पर मन्दिर के पट विशेष रूप से सम्पूर्ण दिवस खुले रहेंगे व सम्पूर्ण दिवस श्री श्याम प्रभु का प्रिय खीर चूरमा का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles