बिरसा भूमि लाइव
रांची : पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत रांची जिला के नगड़ी प्रखंड के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण भारतीय लोक कल्याण संस्थान की अध्यक्षता में उत्तरी टुणडुल, दक्षिणी टुणडुल कुदलौंग, बालालौंग, चेटे के वार्ड सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्रशिक्षण सत्र में जिला परिषद पूनम देवी ने अपने संबोधन में कहा की वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण बहुत ही कारगार साबित होगा।
वार्ड सदस्य अपने उत्तरदायित्व से रूबरू होकर ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य कर सकेंगे वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपाली भगत ने वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए कि वे महिलाओं को घरेलू हिंसा नशा बिक्री जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में अपना सहयोग करेगीं। साथ ही साथ स्वच्छ गांव खेलकूद के लिए मैदान, ग्राम पंचायत विकास योजना के उद्देश्य एवं प्रधान चरणबद्ध प्रक्रिया एवं प्रारूप ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय गतिविधियां ग्राम पंचायत को उपलब्ध संसाधनों को समझाना, सीधे रूप से प्राप्त मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग एवं अन्य प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होने वाले वित्त, केंद्रीय वित्त आयोग की अनुदान की राशि, VPRC, VOCC, GPCC आदि की जानकारी, परिचय एवं जानकारी, यात्रा भत्ता, बैठक भत्ता, आदि की समझ विकसित की गई।
वहीं पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार ठाकुर एवं अंजू बरवा ने प्रशिक्षण सत्र में कई विषयों जैसे कार्य योजना पंचायत और अपने वार्ड को सशक्त बनाने हेतु आवश्यक कार्य योजना का निर्माण वार्ड सदस्य अपनी जिम्मेदारी के प्रति कर्तव्य निष्ठ हो प्रतिभागियों को सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से कार्य योजना का मूल्यांकन करना और ग्रामीण स्तर में सामाजिक अंकेक्षण की जरूरत की अपार जगत फैलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वार्ड सदस्य जहना प्रवीण पुष्पा देवी उषा रानी लक्ष्मी देवी दुलारी तिर्की अलका अलका तिग्गा, चमरा उरांव निर्मला देवी, फिरोज, रोजा लक्ष्मी कश्यप, नीलम कुमारी, रुखसार प्रवीण, राजश्री बरवा, सनी उरांव सुरेंद्र, सुनीता तिर्की, अनवरी खातून, ज्योति देवी, सुषमा कुमारी, चांदनी उरांव, स्कॉलास्टिक आदि सदस्य उपस्थित थे।