23.1 C
Ranchi
Friday, March 24, 2023

अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय बसंत मेला शुरू

बिरसा भूमि लाइव

रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा का तीन दिवसीय बसंत मेला का उद्घाटन गुरूवार को हुआ। मेले का उद्धाटन डिप्टी कमांडेंट कर्नल प्रियदर्शी अमित और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने संयुक्त रूप से किया। मंच का संचालन शाखा सचिव रीता केड़िया द्वारा किया गया। शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया । शशि डागा ने इस सत्र के अब तक हुए कार्यों का उल्लेख किया।मेले की संयोजिका अलका सरावगी जी ने मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर जी पाटोदिया ने मंच पर आकर बहनों का उत्साह बढ़ाया। नीरा बथवाल ने ऑनलाइन प्लेटफार्म उड़न परी के बारे में जानकारी दी, जिससे जुड़ कर उद्यमी बहनें राष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती हैं। मुख्य अतिथि कर्नल प्रियदर्शी अमित के द्वारा रक्षा सूत्र, कन्या पूजन अभियान की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि हम सब अलग अलग तरीके से देश के लिए कार्य कर रहे हैं। इस तरह के नेक कार्य में पूरा देश आपके साथ है। इस कार्यक्रम में हमारे साथ मुख्य अतिथि के माता-पिता भी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन रीना सुरेखा ने दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे साथ सुशीला गुप्ता जी, गीता डालमिया, मंजू लोहिया बिना मोदी मधु सर्राफ, , मंजू केडिया, बबिता नार सरिया,प्रीति पोद्दार, सीमा टाटिया, सरिता अग्रवाल, लक्ष्मी पाटोदिया, रेखा अग्रवाल अनु पोदार अरुणा अग्रवाल, सुशीला पोद्दार, सुषमा पोद्दार, रेखा लोढा, मंजू गाड़ोदिया, प्रीति बंका, कमला विजयवर्गीय, जया बिजावत, सुधा अग्रवाल आदि सहयोग कर रही है।

मेले के पहले दिन लोगों की भीड़ उमड़ी : मेले के पहले दिन लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए पहुंची। लोगों ने अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की। मेले में 40 स्टॉल लगाए गये हैं। जहां तरह-तरह की नवीनतम डिजाइन में लड़कियों एवं महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन के सूट्स, साड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, विभिन्न डिजाइनों की ज्वैलरी, मंगोड़ी, पापड़, अचार आदि खाद्य सामग्री बिक रहे हैं। मेले में नवीनतम डिजाइनों में लड़कियों एवं महिलाओं के कलात्मक परिधान, एम्ब्रायडरी वर्क, एप्लीक वर्क, चिकन वर्क, सौंदर्य प्रसाधन, बेडशीट, साड़ी आदि मिल रही है। इसके बाद मुंगौड़ी, पापड़, अचार, मुरब्बा, शरबत आदि खाद्य वस्तुओं के भी स्टाल भी है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles