रांची: श्री श्याम मंडल, रांची का तीन दिवसीय फाल्गुन सतरंगी महोत्सव के प्रथम दिन दो मार्च 2023 को विराट श्री श्याम निशान ( ध्वजा ) पद यात्रा के साथ प्रारम्भ होने जा रहा है। इस निशान यात्रा में रांची एवम रांची के आस पास से 501 श्री श्याम भक्त श्री श्याम निशान को अपने कन्धे पे लहराते श्री श्याम नाम का गुण गान करते हुए श्री श्याम प्रभु को अर्पित करेंगे। इस निशान यात्रा में श्री श्याम भक्तों के लिए संपूर्ण मार्ग में प्रसाद , शुद्ध जल , जूस, इत्यादि की व्यवस्था रहगी।
श्री श्याम निशान यात्रा में ताशा पार्टी, ढोल, नगाड़े आगे चलेंगे। साथ ही श्री श्याम मण्डल की भजन की 2 टोली श्री श्याम भक्तों के साथ श्री श्याम प्रभु के भजन नाचते गाते हुए सम्पूर्ण यात्रा में शामिल रहेंगे। इस यात्रा का मुख्य आकर्षण दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का दिव्य स्वरूप नगर के लक्ष्मी नारायण मन्दिर से प्रारम्भ बंसीधर अडुकिया लेन, बड़ालाल स्ट्रीट, जेजे रोड, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, ढिबरी पट्टी, ईस्ट मार्केट रोड, कार्ट सराय रोड, बंशीधर अडूकिया रोड होते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में इस विराट निशान यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा को सफल बनाने में मण्डल के सदस्यगण समर्पण भाव से लगे हुए हैं ।
मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने बताया कि श्री श्याम सतरंगी मोहत्सव के द्वितीय दिवस एकादशी पर बसंत उत्सव, भजन पुस्तिका का विमोचन , श्री श्याम प्रभु का अनुपम श्रृंगार , छप्पन भोग , सवामणि भोग , संगीतमय संकीर्तन एवम इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु के साथ केसरिया होली कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से प्रातः 4 बजे तक अग्रसेन पथ श्री श्याम मन्दिर में आयोजित है।