19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

तीन दिवसीय फाल्गुन सतरंगी महोत्सव का समापन

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री श्याम मंडल, रांची द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फाल्गुन सतरंगी महोत्सव का शनिवार को तीसरे दिन अग्रसेन पथ स्थित श्याम मन्दिर में भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर रजत सिंहासन पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार किया गया। अहले सुबह से ही श्री श्याम प्रभु का द्वादशी दर्शन के लिए अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। सम्पूर्ण दिवस भक्तगण कतारबद्ध होकर श्री श्याम प्रभु का दर्शन कर ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे।

इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का प्रिय खीर चूरमा का भोग अर्पित किया गया, जो सम्पूर्ण दिवस प्रसाद रूपी मन्दिर प्रारंग से भक्तगण के बीच वितरण किया गया। साथ ही सम्पूर्ण दिवस श्री श्याम मन्दिर का परिसर श्याम प्रभु के जयकारों से गूंजता रहा। भक्तों द्वारा 401 सवामणि का भोग श्याम प्रभु को निवेदित किया गया। रात्रि 10 बजे महाआरती के पश्चात तीन दिवसीय श्री श्याम सतरंगी मोहत्सव का समापन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश सारस्वत, बालकिशन परसरामपुरिया, राकेश सारस्वत, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, अरुण धनुका, अजय रूंगटा, महेश शर्मा, सुदर्शन चितलंगिया, मनोज सिंघानिया का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles