17.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय बसंत मेला 16 से 18 मार्च तक

बिरसा भूमि लाइव

रांची: मारवाड़ी महिला मंच, रांची शाखा के तत्वावधान में तीन दिवसीय बसंत मेला 16 से 18 मार्च तक अग्रसेन भवन में लगाया जा रहा है। मेले में 40 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इस मेले में तरह-तरह की नवीनतम डिजाइन में लड़कियों एवं महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन के सूट्स, साड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, विभिन्न डिजाइनों की ज्वैलरी, मंगोड़ी, पापड़, अचार आदि खाद्य सामग्री एवं चटपट चाट के स्टाल लगाए जा रहे हैं। स्टाल की बहनें देश के अलग-अलग जगहों से सामान लाकर यहां स्टॉल लगा रही हैं। मेले का प्रवेश शुल्क पांच रूपये है एवं मेले का समय सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक है। यह जानकारी शाखा अध्यक्ष नैना मोर और शाखा सचिव रीता केडिया ने बुधवार को अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि बसंत मेले का उद्घाटन 16 मार्च को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि डिप्टी कंमाडेंट अमित प्रियदर्शी करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बयवाल मौजूद रहेंगी। मेले की संयोजिका अलका सरावगी, सह संयोजिका मंजू लोहिया, बीना मोदी, रीना सुरेखा ने संयुक्त रूप से बताया कि 17 मार्च को गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। साथ ही कई प्रकार के आयोजन भी किये जायेंगे।

बसंत मेले का उद्देश्य पारिवारिक वातावरण में समाज की उद्यमी महिलाओं के कार्यों एवं उत्पादों का प्रचार-प्रसार, महिलाओं में प्रबंधन कला और बिक्री कला का विकास, होली एवं गणगौर सिंधारा के उत्सव को ध्यान में रखते हुए एक ही छत के नीचे बहन-बेटियों के लिए ढेरों सामग्री मिल सके, महिलाओं को एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिले महिला संगठनों को अधिक मजबूती मिले।

प्रेसवार्ता में बबीता नारसरिया, मधु सर्राफ, शशि डागा, अनु पोद्दार, रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अनसूया नेवटिया, शोभा जाजू, मंजू केडिया, सीमा टाटिया, सरिता अग्रवाल, उर्मिला पाडिया, मंजू गाड़ोदिया, ललिता नारसरिया, लक्ष्मी पाटोदिया, सुशीला पोद्दार, रेखा जैन, बीना बूबना, विद्या अग्रवाल, छाया अग्रवाल, प्रीति बंका, जया विजावत, अरुणा गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles