सरहुल पर्व को लेकर 11 अप्रैल को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

बिरसा भूमि लाइव

रांची : सरहुल पर को लेकर 11 अप्रैल को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी की ओर से जारी सूचना के अनुसार सरहुल शोभा यात्रा जिन क्षेत्रों से गुजरता है वहां ट्रैफिक बदलाव किया गया है। इस अवसर पर रांची शहरी क्षेत्र में 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे से रात 12:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेद्य रहेगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड होकर परिचालन होगा।

इन मार्गों में भारी वाहन का प्रवेश निषेध

  • कांके रोड, रातु रोड, बोड़ेया रोड होते हुए रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड सुजाता, मुण्डा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है।
  • नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरण्डा की ओर से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा ओभरब्रीज, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है।
  • अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है।
  • निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा।
  • एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे एवं उसी जगह से अन्य मार्गों पर संचालित हो सकेंगे।
  • जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • अपर बाजार से शहीद चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैण्ड (मेन रोड) के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों क परिचालन वर्जित रहेगा।
  • चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कर्बला से रतन पीपी की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पीपी कम्पाउण्ड से सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • राजेन्द्र चौक से ओवरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
  • पटेल चौक से मुण्डा चौक की ओर परिचालन बन्द रहेगा।
  • बहुबाजार से मुण्डा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
  • जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुण्डा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे।
  • पिस्का मोड़ से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles