त्योहर का असल मकसद समाज को एक मंच पर लाना : उपायुक्त

बिरसा भूमि लाइव

मोहर्रम को लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

टीम रांची का झंडा बुलंद करेंगे : उपायुक्त

जुलूस में नशा करने वाले शामिल न हों, इसका ध्यान रखें – एसएसपी

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

रांची : मोेहर्रम को लेकर मंगलवार को उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय ब्लॉक ‘बी’ स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर दीपक दुबे, सिटी एसपी एस जैन, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक यातायात रांची एचबी जमां, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटि, विभिन्न अखाड़ा एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में सबसे पहले सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटि, विभिन्न अखाड़ा एवं शांति समिति के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से मोहर्रम के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातेें रखी। साफ-सफाई, सुरक्षा, जुलूस निकाले जाने के समय, रुट, लाइटिंग, एंबुलेंस, अखाड़ों के लाइसेंस निर्गत करने आदि पर अपने-अपने सुझाव देते हुए प्रतिनिधियों ने सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की बात कही। मोहम्मद इस्लाम, अकीलुर्रहमान, साहब अली, मोहम्मद मुख्तार ‘भोलू’, मुश्ताक आलम, अजीत सहाय, जयसिंह यादव, सागर कुमार समेत कई लोगों ने बैठक में अपनी-अपनी बातें रखी।

बेहतर से बेहतर व्यवस्था देने का होगा प्रयास  : उपायुक्त : राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि साफ-सफाई, सुरक्षा, जुलूस निकाले जाने के समय, रुट, लाइटिंग, एंबुलेंस, अखाड़ों के लाइसेंस निर्गत करने आदि पर सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटि एवं विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं, उस पर ध्यान देते हुए प्रशासन की ओर से बेहतर से बेहतर व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।

‘नयी पीढ़ी को संवारना है, टीम रांची का झंडा बुलंद करेंगे’ : बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के सारे अधिकारी अपने सामर्थ्य से बढ़कर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें एक बार फिर से टीम रांची का झंडा बुलंद करना है, हमारा जिला अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जिलों में से एक है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उपायुक्त ने कहा कि हमें अपनी नयी पीढ़ी को भी संवारना है, त्योहार का मतलब जोड़ना है, ये संस्कार हम नयी पीढ़ी में डाले।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने शांति समिति के साथ-साथ सभी लोगों से आग्रह किया कि अफवाह फैलने की स्थिति में ससमय जानकारी दें ताकि त्वरित नियंत्रण किया जा सके।

छोटी बात को बड़ा न बनने दें : एसएसपी : बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि छोटी बात को बड़ा न बनने दें, ऐसी स्थिति में सबसे पहले जानकारी अपने खलीफा दें। अगर मामला नहीं सुलझता है तो थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी और फिर बड़े अधिकारियों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातें ही बड़ी बन जाती हैं, प्रयास करें कि मामले को तुरंत सुलझा लिया जाये। उन्होंने कहा कि जुलूस समय पर निकले और समय पर वापस आ जायें इसका ध्यान रखें। एसएसपी ने कहा कि पर्व के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरते जाने की बात कही ताकि असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब न हो।

जुलूस में नशा करने वाले शामिल न हों, इसका ध्यान रखें : एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि विभिन्न अखाड़े इस बात का खास ख्याल रखें कि जुलूस में नशा करनेवाले लोग शामिल न हो। अगर ऐसा कोई व्यक्ति चिन्हित होता है तो उसे समझदारी दिखाते हुए जुलूस से अलग करेें। उन्होंने विभिन्न अखाड़ों से अपने स्तर से वीडियोग्राफी कराने की भी अपील की। एसएसपी ने कहा कि जुलूस के दौरान वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था भी अखाड़ा समितियां रखें।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles