बिरसा भूमि लाइव
सोशल मीडिया में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रही है जिससे लोगों ने बड़े मजे लेकर देख रहे है। इस वीडियो में आप शादी के बंधन में बंधे नये जोड़े को एक दूसरे को रस्गुल्ला खिलाते देख सकते हैं।
लेकिन दुल्हन को दुल्हे द्वारा रस्गुल्ला खिलाना भारी पड़ गया। जैसे ही दुल्हन को रस्गुल्ला खिलाने का प्रयास किया गया दुल्हन भड़क गयी और दूल्हे पर लात और थप्पड़ बरसाने लगी।