24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

डोरंडा में निकली पहली मंगलवारी शोभायात्रा, लगे जय श्रीराम के जयकारे

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री रामजन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा के नेतृत्व में पहली मंगलवारी शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला गया। शोभायात्रा रात्रि सात बजे से प्रारंभ शोभायात्रा घाघरा गोसाई टोली, लोहरा कोचा शांति रानी स्कूल विद्युत बोर्ड कॉलोनी , कुम्हार टोली, 56 सेठ, होते हुए तुलसी चौक पहुंची।

लोअर हिनू आदिवासी अखाड़ा, ऐतवा उरांव क्लब मणिटोला, पत्थर रोड स्टूडेंट क्लब, देवी मंडप, जोधामंदिर, होते हुए हाथी खाना चौक पहुंची वहां पर भवानीपुर को लेते हुए काली मंदिर महावीर मंडल को लेते हुए बीएनएस क्लब को लेते हुए कन्या पाठशाला के बगल से होते हुए कसाई मोहल्ला पहुंची। वहां पर रविदास महावीर मंडल, को लेकर नीमेशवरमहावीर मंडल मिस्त्री मोहल्ला को लेकर यूनिस चौक पहुंची। वहां पर बेलदार महावीर मंडल की शोभायात्रा आकर मिली।

शोभायात्रा एजी कॉलोनी से प्रारंभ होकर स्टाफ क्वाटर, जेएमजे चौक महावीर मंडल, को लेते हुए एजी मोड़ पहुंची वहां से मिसकोर्ट मैदान महावीर मंडल, कटहर मोहल्ला,को लेते हुए झंडा चौक से माजिद लेन में श्री महावीर मंडल बाजार मोहल्ला को लेते हुए यूनिस चौक पहुंची वहां से सभी शोभा यात्रा सम्मिलित होकर तुलसी चौक जहां पर घाघरा से आए शोभायात्रा को लेकर अंबेडकर चौक होते हुए राजेंदर चौक स्थिति श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर में समाप्त हुई, जहां पूजा अर्चना के उपरांत सभी अखाड़े अपने-अपने परंपरागत मार्गो से वापस अपने अखाड़ा को लौट गई।

सभी अखाड़े धारी गाजे-बाजे के साथ हर्षोल्लास के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शोभायात्रा में शामिल शोभायात्रा के पूर्व सभी अखाड़ों में झंडा स्थापित किया गया एवं अखाड़ों में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया।

शोभायात्रा में बजरंग प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद, जोगेश्वर दोगे, मनोज नायक, मनोज वर्मा, अंकित सिंह, रोहित ठाकुर, दीपू वर्मा, शुभम वर्मा, नीरज गुप्ता, सनी कुमार, अमर भारती, विजय वर्मा, सनी गुप्ता, रिंकू गुप्ता सभी अखाड़ों एवं मंडल के सभी पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में राम भक्तों उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles