बिरसा भूमि लाइव
रांची : श्रीलंका के चार दिवसीय दौरे पर गये फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज का 24 सदस्यीय दल आज रांची पहुंचा। अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में आये प्रतिनिधियों का चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी और कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया ने स्वागत किया और इस सफल बिजनेस ट्रीप के लिए सभी को बधाई दी। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने झारखण्ड चैंबर के इस बिजनेस ट्रीप को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि श्रीलंका में हमलोगों ने स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के साथ एक दूसरे के बिजनेस आईडिया को शेयर किया जिससे काफी कुछ सीखने को मिला है। इस ट्रीप के दौरान श्रीलंका के कई प्रतिष्ठित कंपनियों के सीईओ, एमडी, बैंक के शीर्षाधीकारी और श्रीलंका सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बंदुला गुनावर्द्धना के साथ भी उच्चस्तरीय बैठकें हुई हैं। बैठक के दौरान दोनों देश के मौजूदा ढांचे के तहत व्यापार, उद्योग और सेवा क्षेत्रों, बिजनेस टाईअप्स, ज्वाइंट वेंचर/बिजनेस लिंकेजेस आदि में द्विपक्षीय व्यापार के अवसरों को समझने और पता लगाने के लिए विचारों का आदान प्रदान किया गया है जिससे झारखण्ड को काफी लाभ होगा।
चैंबर अध्यक्ष ने बिजनेस ट्रीप को सफल बनाने के लिए चैंबर के सह सचिव शैलेष अग्रवाल, रोहित पोद्दार, उपाध्यक्ष अमित शर्मा और आदित्य मल्होत्रा के प्रति आभार जताया। यह भी कहा कि प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा के शामिल होने से इस ट्रीप की सार्थकता पूरी हुई है। साथ ही उन्होंने इस ट्रीप में शामिल चैंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, सदस्य निरंजन शर्मा, कमल सिंघानिया, नवीन अग्रवाल, सुभाष राजगढिया, विजय हरलालका, ग्यारसीलाल गोयल, सुनिल सरावगी, संतोष अग्रवाल, विकास झाझरिया, रमेश साहू, चंद्रप्रकाश ढेलिया, संजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विकास सिंघानिया, श्रवण कुमार, विष्णु कुमार अग्रवाल और नवीन जैन के प्रति भी आभार जताया।