रांची: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने गुरूवार को राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के आवास पर जाकर उनकी माताजी स्व सुषमा घोष के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए व्यापार जगत की ओर से श्रद्धांजली दी। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई और उन्हें ढांढस बंधाया। मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी और पत्रिका उप समिति के चेयरमैन सुनिल सरावगी उपस्थित थे।