रांची: आईसीएआर–राष्ट्रीय द्वितीयक कृषि संस्थान, नामकुम द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) द्वारा प्रदर्शित मोटे अनाज (मिलेट) प्रौद्योगिकी आधारित स्टॉल को सरकारी संस्थानों केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल का पुरुस्कार दिया गया। शुक्रवार को आयोजित समापन समारोह में यह पुरुस्कार मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर डॉ एके सिंह द्वारा बीएयू वैज्ञानिकों को प्रदान किया गया।
इस स्टॉल में बीएयू द्वारा विकसित मड़ुआ एवं गुंदली के उन्नत प्रभेद की प्रौद्योगिकी, मोटे अनाजों में मड़ुआ, गुंदली, कोदो, ज्वार एवं बाजरा की उन्नत प्रौद्योगिकी एवं ऊनके पोषक गुण तथा मोटे अनाजों से प्रसंस्कृत उत्पादों जैसे – बिस्किट, कुकीज, गुजिया, लड्डू, बालूशाही, बर्फी, केक, पास्ता, अनारसा एवं मैकरोनी के प्रदर्श को प्रदर्शित किया गया था। जिसे किसानों एवं आगंतुको द्वारा काफी पसंद किया गया। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भी गुरुवार को स्टाँल के तकनीकी प्रदर्शनी की सराहना की थी।
निदेशालय प्रसार शिक्षा द्वारा आयोजित इस स्टॉल में बीएयू वैज्ञानिकों में डॉ अरुण कुमार, डॉ सीएस महतो, डॉ योगेश कुमार, डॉ सबिता एक्का एवं डॉ नरेश यादव का विशेष योगदान रहा। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बीएयू स्टॉल को पुरुस्कार मिलने पर ख़ुशी जाहिर की और निदेशक प्रसार शिक्षा एवं बीएयू वैज्ञानिकों को बधाई दी है।