19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

अमृत शहरों में 24×7 जलापूर्ति को लेकर टास्क फोर्स का गठन

बिरसा भूमि लाइव

  • राज्य सरकार के नगर विकास विभाग की ओर से टास्क फोर्स का गठन

रांची: अमृत मिशन 2 के तहत झारखंड के 7 अमृत शहरों में  24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है जिसकी पहली बैठक शुक्रवार को राज्य सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित हुआ। राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिया।

टास्क फोर्स यह सुनिश्चित करेगी इस सभी शहरों में नए कनेक्शन के साथ-साथ पुराने कनेक्शन को भी दुरुस्त किया जाए। यह सुनिश्चित होगी कि जलापूर्ति होने वाला जल इतना स्वच्छ हो कि कोई भी व्यक्ति सीधे नल से जल लेकर पी सके। डीपीआर बनाने से पहले सभी आवश्यकताओं का आकलन कर लें। जलापूर्ति को लेकर संबंधित शहर में पर्याप्त जल स्त्रोत सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि  भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी अमृत  शहरों में 24×7 जल आपूर्ति को लेकर प्रयास शुरू हुआ है और इसके लिए सभी राज्यों में टास्क फोर्स के गठन का निर्देश दिया गया है। 21 और 22 फरवरी को महाराष्ट्र के नागपुर में रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है जिसमें झारखंड में गठित टास्क फोर्स के सभी 10 सदस्य शामिल होंगे और झारखंड के लिए तैयार एक्शन प्लान को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए रखेंगे।अमृत योजना के तहत झारखंड के 7 शहर अच्छादित हैं  जिनमें रांची, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, चास, देवघर और आदित्यपुर शामिल है।

अमृत शहरों में भी बनेगा टास्क फोर्स : बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार से राज्य स्तर पर टास्क फोर्स का गठन हुआ है उसी प्रकार से इन सभी सात शहरों में भी निकाय स्तर पर टास्क फोर्स का गठन होगा जो कार्य को तीव्र गति से सुनिश्चित कराने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएगा। टास्क फोर्स की पहली बैठक में राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार के अलावा सुडा की ओर से डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण कुमार, टास्क फोर्स के अध्यक्ष और जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल गोपाल जी और टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles