समर कैंप एवं बी इंटरनेट औसम कोर्स का वितरण किया गया

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान मे प्रखण्ड कार्यालय सभागार में समर कैंप एवं बी इंटरनेट औसम कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, बच्चों के साथ सक्रिय रूप से समर कैंप संचालित करने एवं स्वयंसेवक के कौशल बढ़ाने से संबन्धित बी इंटरनेट ओशम कोर्स का सर्टिफिकेट स्वयंसेवकों को अतिथियों द्वारा वितरित किया गया।

प्रखण्ड के विभिन्न गाँव मे 238 स्वयंसेवकों के द्वारा कक्षा 6 एवं 7 के शैक्षणिक रूप से पिछड़े 2142 बच्चों के साथ एक माह तक कैंप संचलित किया गया। जिसके तहत समुदाय में बच्चों के बीच भाषा की गतिविधि आयोजित की गई। जहां बच्चे खेल-खेल में पढ़ना लिखना सीखे तथा स्वयंसेवक को भी बच्चों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ। शिक्षा कार्यक्रम के तहत सभी स्वयंसेवकों को गूगल आधारित बी इन्टरनेट ऑशम डिजिटल जागरूकता कोर्स कराया गया।

इस कोर्स को करने से स्वयंसेवकों में जहां खुद साइबर फ्रॉड के शिकार होने से बचेंगे साथ ही समुदाय में साईबर अपराध से बचाव में लोगों में जागरूकता लाने के काम आएगी। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप एवं जिला लीडर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि समर कैंप के आयोजन से बच्चों के सीखने के स्तर मे 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई।

इस कोर्स के करने से स्वयंसेवकों में इन्टरनेट सेफ्टी, निजी प्राइवेसी को समझना, सीक्रेट पासवर्ड जैसे एटीएम का पिन, मोबाइल का पासवर्ड, ओटीपी आदि को सुरक्षित रखना, स्ट्रॉन्ग पासवर्ड को बनाने के तरीके, फेक एवं वास्तविक मैसेज की पहचान, असुरक्षित सोशल मीडिया एप्लीकेशन का पहचान अलग अलग परिस्थिती के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता, संदेह या संशय की स्थिति में नजदीकी से अपने बातों को बताना किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने के पूर्व उसे समझना आदि चीजें सीखी।

मौके पर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, बीपीओ पुष्पा टोप्पो, फाउंडेशन के राज्य प्रमुख शैलेन्द्र कुमार, गोविंद नारायण चौधरी, अभिषेक कुमार, रिंकी पंडित सहित अन्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles