प्रिंस वर्मा
- प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की पत्नी का इतिहास विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन
रामगढ़ : चितरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार महतो की धर्मपत्नी एवं भुरकुंडा के मतकमा निवासी कविता कुमारी का इतिहास विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। जेपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार बीसी-2 में कविता कुमारी स्टेट टॉपर रही और इनका चयन कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए किया गया है। कविता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति रविंद्र कुमार महतो सहित परिजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पूरी लगन के है। साथ मेहनत किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।
कविता कुमारी फिलहाल रामगढ़ स्थित एसएस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षिका के पद पर चयन होने पर 15 नवंबर 2021 को झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया था। इधर, कविता कुमारी की इस उपलब्धि पर चितरपुर स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों में भी हर्ष का माहौल है। चितरपुर बीडीओ ज्ञान मणि एक्का एवं सीओ दीपक मिंज सहित प्रखंड सह अंचल के कई कर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उधर, उनके मतकमा स्थित आवास में जश्न का माहौल देखा गया। परिजनों के अलावे कई सगे-संबंधियों एवं मित्रगणों ने उन्हें मिठाई खिलाकर इस सफलता पर बधाई दी। बधाई देने वालों में पूनम अग्रवाल, सोनी ओहदार, स्वर्णलता सिंह, अनिता कुमारी, फैयाज अहमद, साहिना खातून, मो. अली सहित कई लोग शामिल हैं।