बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : उपायुक्त सुशांत गौरव सोमवार को चैनपुर में बनने वाले 50 बेड हॉस्पिटल का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान चैनपुर के विभिन्न जगहों में अनुमंडल स्तरीय 50 बेड का अस्पताल निर्माण के लिए स्थल देखा गया। इस दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल का निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया जा रहा है जल्द ही चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। अस्पताल का निर्माण ऐसे जगह में किया जाएगा। जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि चैनपुर में बनने वाले अस्पताल का टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है स्थल चयन के बाद तुरंत निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर में बहुत सी संरचनाएं हैं उसकी उपयोगिता को बढ़ाया जाए ताकि जनता को अलग-अलग तरह कि सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इस दौरान उपायुक्त ने दाल भात योजना का भी निरीक्षण किया इसकी गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया। चैनपुर में बन रहे इनडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के बाद इसे उपयोग में लाना है। साथ ही बीडीओ, डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी गौतम कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन, बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह, अंचलाधिकारी गौतम कुमार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।