बिरसा भूमि लाइव
रांची: 15 फरवरी 2023 को पलामू जिला के पांकी प्रखंड में महाशिवरात्रि पूजन के पावन अवसर पर तोरण द्वार लगाई जा रही थी, जिसका जिहादियों के द्वारा विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है, विश्व हिंदू परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करता है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने कहा प्रशासन इस घटना में संलिप्त जिहादियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें।
डॉ साहु ने कहा झारखंड प्रांत में आए दिन किसी भी हिंदू पर्व – त्यौहार अथवा शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करना अथवा विरोध करना जिहादी मानसिकता वालों के लिए आम घटना बनती जा रही है, जो झारखंड प्रांत के सुरक्षा लिए एक व्यापक खतरा बनता जा रहा है। जिहादियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम यूं ही अनायास नहीं देते हैं बल्कि सोची समझी साजिश रहता है, नहीं तो पांकी जैसे छोटे स्थल पर मस्जिदों से पेट्रोल बम फेंकना, पत्थर फेंकना कैसे संभव हो सकता है?
डॉ साहु ने झारखंड सरकार एवं प्रशासन से कहा कि आने वाले महाशिवरात्रि सहित अन्य शोभायात्रा के निमित्त कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करें।