24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

पेयजल के लिए हर घर तक शुद्ध टैप वाटर पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता: अमित कुमार

बिरसा भूमि लाइव

  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत निविदादाता मीट का आयोजन
  • एनएमसीजी और राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने मीट आयोजित की

रांची: नमामि गंगे परियोजना के तहत झारखंड के साहेबगंज और राजमहल में गंगा नदी के प्रदूषण स्तर को न्यूनत्तम स्तर तक ले जाने में कामयाब राज्य सरकार नें अब दामोदर नदी के प्रवाह को अविरल और प्रदूषण मुक्त करनें की दिशा में काम शुरु कर दिया है। भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत झारखंड में बहनेवाली दामोदर नदी को स्वच्छ करनें का बिड़ा उठाया गया है इसके लिए धनबाद, रामगढ और फुसरो नगर निकाय के सभी नालों और अन्य जल स्रोतों के जल को एसटीपी से शुद्ध बनाकर हीं दामोदर नदी में जानें दिया जाएगा।

इसके लिए इन सभी नगर निकायों में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट निर्माण की योजनाएं स्वीकृत कर दी गयी है। 16 मार्च 2023 को झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग और केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित निविदादाता मीट में बोलते हुए राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार नें ये बात कही। निविदादाता मीट में पहुंचे देश के करीब 36 से ज्यादा बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि झारखंड असीम संभावनाओं का प्रदेश है और झारखंड में काम करना अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत हीं आसान है।

हर नागरिक को घर तक निशुल्क शुद्ध पेयजल पहुंचाने का प्रयास: अमित कुमार : राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हर नागरिक को घर तक निशुल्क शुद्ध पेयजल पहुंचे और नदियों में अविरल धारा प्रवाह बना रहे। कई नगर निकायों में नदियों की स्वच्छता और हर घर तक शुद्ध पेयजल को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। उन्होंनें कहा कि इन तीन शहरों के एसटीपी निर्माण के साथ साथ प्रदेश के सभी नगर निकायों में पेयजल और सेप्टेज की कई योजनाएं हैं जिसमें आप जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को धरातल पर लानें के लिए सरकार पैसे की कमी नही होने देगी। जरुरत पड़नें पर हम विश्व बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक की भी मदद ले रहे हैं।

झारखंड सरकार नमामि गंगे परियोजना में देश में बेहतर: हिमांशु बदोनी : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर(प्रोजेक्ट) हिमांशु बदोनी ने भी निविदादाताओं से अपील की कि वो बड़ी संख्या में झारखंड की परियोजनाओं की निविदा में भाग लें। झारखंड सरकार नमामि गंगे परियोजना में देश के बेहतर राज्यों में से एक है। यहां की सरकार और नगर विकास एवं आवास विभाग इन योजनाओं को लेकर बेहद संवेदनशील और तत्पर है इसलिए यहां काम करनें के लिए आपको बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए।

36 से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधि हुए शामिल : इस निविदादाता मीट में देश के 36 से ज्यादा निर्माण कंपनियों के उच्च अधिकारी शामील हुए । वहीं एनएमसीजी के साथ साथ बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के महाप्रबंधक और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मीट में जिन महत्वपूर्ण निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए उनमें कुछ इस प्रकार हैं। मैक्स इन्फ्रा प्राइवेट लि. हैदराबाद, तोसिबा वाटर सॉल्यूशन, इको प्रोटेक्शन, एल एंड टी, एनसीसी लि., जेडब्लूआईएल इन्फ्रा लि, एमएआरजी लि,कलपतरु पावर ट्रांसमीशन लि, एसइपीसी लि., अडानी ग्रुप लि., त्रिवेणी इंजीनीयरिंग एंड इन्डस्ट्रीज लि. के नाम शामिल हैं।

बैठक में ये भी रहे मौजूद : बैठक में मुख्य रुप से भारत सरकार की ओर से एनएमसीजी के ईडी(प्रोजेक्ट) हिमांशु बदोनी,राज्य सरकार के शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, उप निदेशक कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक आशुतोष कुमार, जुडको के परियोजना निदेशक(टेक्निकल) गोपाल जी ,धनबाद के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जुडको के परियोजना निदेशक (एडमिन) अरविन्द मिश्रा, परियोजना निदेशक(वित्त) अमित चक्रवर्ती, डीजीएम आलोक मंडल और डीजीएम उत्कर्ष मिश्रा, सूडा की ओर से विभूति कुमार, अंजना भारती समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles