बिरसा भूमि लाइव
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आगामी 13 मार्च 2023 को अडानी के पक्ष में भाजपा की मोदी सरकार की घोर पूंजीवाद (क्रोनी कैपिटलिज्म) की नीति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के तहत राजभवन घेराव की तैयारी को लेकर कार्यकारी अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई l
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति से त्रस्त है। गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयें की करोड़ो की बचत जोखिम में है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा इस मुद्दे को लोगों तक ले जाने के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। राजेश ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार आगामी 13 मार्च 2023 दिन सोमवार को राजभवन घेराव एक विशाल विरोध मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों से संबद्ध जिलों से बड़े तादाद में उपस्थिति हो यह सुनिश्चित करना चाहिए l
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राजभवन घेराव की सफलता हेतु 11 मार्च 2023 को अपने प्रभार जिला में जाकर जिला कांग्रेस कमिटी के प्रभारी प्रदेश महासचिव गण जिला पदाधिकारी प्रखण्ड अध्यक्ष एवं प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे तथा इस संबंध में अपने प्रभार जिला में संवाददाता सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने कहा की आगामी 13 मार्च 2023 को सुबह 11.30 बजे मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन के लिए मार्च किया जायेगा। बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला कार्यालय में आम जनता एवं कार्यकर्ताओं के लिए शिकायत एवं सुझाव पेटी लगवाने का निर्देश दिया साथ ही साथ सभी नवगठित जिला समितियों के पदाधिकारियों के द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया l जिलाध्यक्षों ने भी कार्यक्रम की तैयारियों एवं संगठन सशक्तिकरण को लेकर अपने सुझाव दिए l
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एम तौसीफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन झारखंड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह ने किया।