बिरसा भूमि लाइव
गुमला : बसिया प्रखंड के कुनबीर नवाटोली गांव के पास गैस टंकी से लदा तेज रफ्तार के ट्रक ने पैदल चल रहे हैं चाचा भतीजा तो धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । दोनों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी होने पर धक्का मारकर भाग रहे गैस ट्रक को बसिया पुलिस ने पीछाकर पकड़ कर थाने में जब्त किया है।
घायल में चाचा रामदयाल साहू उम्र 36 वर्ष है, जबकि नतीजा शिव साहू का उम्र 23 वर्ष है। इस घटना पर मजदूर नेता जुमन खान ने चिंता जताई है एवं समुचित इलाज की मांग प्रशासन से किया है।