त्योहारी सीज़न में यात्रा की भारी माँग को देखते हुए रेलवे ने बिहार के छह अहम रूटों पर विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। इन विशेष गाड़ियों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान लोगों को उनके घर तक सुगम सफ़र मुहैया कराना है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ये छह रूट वे हैं जो हमेशा से यात्रियों की अधिक मांग वाले रहे हैं, और इन्हीं मार्गों पर इस बार भी विशेष रेलगाड़ियाँ संचालित की जाएँगी।
संभावित रूट और जानकारी
— दिल्ली से पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर, धनबाद आदि रूटों पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएँगी।
— इसके अतिरिक्त, दिल्ली से सहरसा, जयनगर, वाराणसी, प्रयागराज, छपरा आदि मार्गों पर भी अतिरिक्त विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने की योजना है।
— रेलवे सूत्रों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल विशेष ट्रेन फेरे दोगुने किए जाएंगे।
— दिल्ली–पटना मार्ग पर ही इस बार दो वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलने की संभावना है, जो लगभग 65 फेरे ईद तक करेगी।
— इन ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक हो सकता है, यानी दीवाली व छठ के बाद भी यात्रा सुविधा बनी रहेगी।
असर और चुनौतियाँ
इस फैसले से त्योहारों के दौरान यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेष ट्रेनें भीड़ और टिकट की किल्लत को कम करने में मदद करेंगी।
लेकिन इसके साथ यह देखना होगा कि यह व्यवस्था समय पर लागू हो पाती है या नहीं — विशेष ट्रेन परिचालन, संसाधन (लॉकोमोटिव, कोच) उपलब्धता, और समय सारिणी में समायोजन की चुनौतियाँ मौजूद होंगी।