बिरसा भूमि लाइव
रांची : राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए स्पेशल क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। रांची पुलिस लाइन से 20 जवानों को स्पेशल क्यूआरटी टीम में शामिल किया गया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के पांच पुलिसकर्मी, रांची नगर निगम की टीम, संबंधित थाना प्रभारी और उनकी टीम एवं अनाउंसमेंट टीम को शामिल किया गया है।
सिटी एसपी सह ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को बताया कि राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसके तहत पहले सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही ट्रैफिक का काम देखती थी लेकिन अब संयुक्त रूप से स्पेशल क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। इसमें ट्रैफिक पुलिस, थाने की पुलिस, नगर निगम की टीम, अनाउंसमेंट टीम और संबंधित थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। यह टीम शहर में जाम होने से निजात दिलाने का काम करेगी। ट्रैफिक अभियान के दौरान कोई भी विरोध करता है, तो टीम उसपर भी कार्रवाई करेगी।