बिरसा भूमि लाइव
वैशाखी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित
रांची: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा एवं गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा गुरुद्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड रांची में वैशाखी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय महान गुरमत समागम के तहत शनिवार को रात आठ बजे से विशेष दीवान सजाया गया। दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग की शीतल मुंजाल द्वारा तेरे बिन अवर ना जांड़ा कोई… तथा मेरे साहिबा मेरे साहिबा… शबद गायन से दीवान की शुरुआत हुई।
हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों ने ‘वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी, कलगियां वाले गोविंद सिंह जी…’ एवं ‘देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहूं ना टरौ …’ शबद गायन किया।
विशेष रूप से पधारे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई तवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले ने ‘सतगुर आगै शीश भेट देहो…’ एवं ‘खालसा अकाल पुरख की फौज परगटयो खालसा परमात्म की मौज…’ तथा ‘वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला …’ शबद गायन कर माहौल को गोविंदमय कर दिया।
उन्होंने साध संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया। श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुम नामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति रात 11:30 बजे हुई। मंच संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया। गुरुघर के सेवक पवनजीत सिंह द्वारा यूट्यूब चैनल मेरे साहिब पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया।
दीवान में सुंदर दास मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, अशोक गेरा, सुरेश मिढ़ा, प्रेम मिढ़ा, लक्ष्मण सरदाना, लक्ष्मण दास मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, हरगोविंद सिंह, लेखराज अरोड़ा, अमरजीत गिरधर, मोहनलाल अरोड़ा, हरीश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, अनूप गिरधर, राजकुमार सुखीजा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, किशन गिरधर, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, जयंत मुंजाल, इनिष काठपाल, जीत सिंह, कशिश नागपाल,वंश डावरा, नीरज गखड़, हरजीत बेदी, जीतू अरोड़ा, अश्विनी सुखीजा, हरीश नागपाल, बसंत काठपाल, कवलजीत मिढ़ा, पाली मुंजाल, अमरजीत सिंह, जितेंद्र मुंजाल, कमल मुंजाल, रमेश तेहरी, गीता कटारिया, मंजीत कौर, बंसी मल्होत्रा, नीता मिढ़ा, खुशबू मिढ़ा, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, शीतल मुंजाल, ममता थरेजा, नीतू किंगर, रजनी तेहरी, बिमला मुंजाल, मीना गिरधर, रानी तलेजा, ममता सरदाना समेत अन्य शामिल थे.
सक्षम सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि तीन दिवसीय समागम का अंतिम दीवान रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सजाया जाएगा। रविवार के लंगर की तैयारियों को लेकर स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों द्वारा सब्जी काटने की सेवा शनिवार को दोपहर 2 बजे से की गई एवं जत्था के सदस्यों ने समाज के हर घर जाकर श्रद्धालुओं को रोटी प्रशादा बनाने के लिए आटा का पैकेट सौंपा। पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जत्था के सूरज झंडई ने सभी युवाओं से विशेषकर इस शिविर में शामिल होकर स्वैच्छिक रक्तदान करने का आह्वान किया है।