24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

जेएसएसपीएस के छह प्रशिक्षुओं का राष्ट्रीय महिला अंडर-17 टीम में चयन

बिरसा भूमि लाइव

रांची : जेएसएसपीएस ने एक बार फिर राष्ट्रीय खेल परिदृश्य में अपना नाम अंकित करते हुए झारखंड वासियों के लिए खुशखबरी दी है। जेएसएसपीएस के 6 नवोदित प्रशिक्षुओं का राष्ट्रीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम के लिए चयन हुआ है। इनमें इनमें अनिषा उरांव, निशिमा कुमारी, बबीता कुमारी, ललिता बोयपाई, संजना उराव और संगीता कुमारी शामिल है। अब यह सभी खिलाड़ी भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी में नजर आयेंगी तथा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) सीसीएल और झारखंड राज्य सरकार की संयुक्त पहल है. इसके अंतर्गत राज्य भर से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाता है। खेलगांव स्थित इस संस्था द्वारा नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। गौरतलब हो कि जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों ने सैकड़ों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत कर राज्य और देश को गौरवान्वित किया है। सीसीएल अपने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सामाजिक उन्नयन के लिए अनेक कार्यक्रमों का संचालन करता है जिससे समाज का उत्थान एवं सर्वांगीण विकास हो।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles