ब्राउन शुगर के साथ मुख्य सप्लायर सहित छह तस्कर गिरफ्तार

बिरसा भूमि लाइव

रांची : लोअर बाजार थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ मुख्य सप्लायर सहित छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में मुख्य सप्लायर नावेद अली अंसारी, विक्की उर्फ दानिश, फैजान अली, मो शाहिल आलम, सावन खान और शहनवाज उर्फ राजा शामिल है। इनके पास से ब्राउन शुगर 15.25 ग्राम, ब्राउन शुगर के बिक्री का पैसा 36 हजार 840 रुपये नकद और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य तीन लाख रुपये है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मादक द्रव्यों की बरामदगी और इसके अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी केवी रमण के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजुमन कॉलोनी स्थित नावेद अली अंसारी के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध मादक द्रव्य पदार्थ का सुनियोजित एवं सगठित तरीके से भंडारण, पैकेजिंगऔर वितरण के लिए तैयारी कर रहे छह तस्करों को पकड़ा गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles