28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

रंगीलो फाल्गुन महोत्सव में श्याम भक्तों ने किये बाबा के दर्शन

बिरसा भूमि लाइव

रांची: प्रख्यात भजन गायक जयपुर के प्रमोद त्रिपाठी ने श्याम बाबा के दरबार में अपनी सुरीली आवाज से इतने श्याम की कृपा सेठ इस जहां में मौज उड़ाते हैं…भजन गाकर रांची के श्याम भक्तों का मन मोह लिया। अवसर था रंग रंगीलो फाल्गुन महोत्सव के चौथा दिन। उन्होंने एक के बाद एक भजन और जोशीली आवाज में देशभक्ति तेरी मिट्टी में मिल जांवां…पेश कर श्रोताओं को देशभक्ति से जोड़ दिया। उनके साथ चक्रधरपुर के भजन गायकों अमित शर्मा और शीतल शर्मा ने सारी रात भजन गाकर भक्तों को श्यामभक्ति में डुबोए रखा। हरमू रोड के खाटु श्याम मंदिर में चल रहे रंग रंगीलों श्री श्याम अमृत महोत्सव के चौथे दिन एकादशी का जागरण हुआ।

बाबा के अति प्रिय फाल्गुन माह की बडी एकादशी के दिन श्री श्याम प्रभु का सुबह रंग बिरंगे फूलों से निर्मित गजरों और शाम में सूखे मेवों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। सुबह मंगला आरती के बाद बाबा के दर्शनो के लिए दिन भर मंदिर का पट खुला रहा। सुबह चैंबर के पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने धर्मपत्नी शीतल गाड़ोदिया के साथ बाबा के दरबार में ज्योत प्रज्जवलित की। राज्य के पूर्वमंत्री सुदेश महतो के परिवार ने भी बाबा के दरबार में मत्था टेका।

शाम में मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा और सहयोगी आचार्य अनूप दाधीच द्वारा मेवों और रंग बिरंगे सुगन्धित पुष्पों से निर्मित गजरों से बाबा का श्रृंगार किया गया। उनके साथ श्री शिव परिवार और वीर बजरंगबली का भी अलौकिक श्रृंगार कर नए वस्त्र पहनाए गए। खाटूधाम राजस्थान की तर्ज पर मंदिर के बाहर विशेष साज सज्जा की गई। मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान शंकर के शिवलिंग को मूर्तरूप देकर रंग बिरंगी बर्फ से मनमोहक आकृतियां सजाई गई। रात 9.30 बजे श्री श्याम मित्र मंडल के सुभाष पोद्दार, रौनक पोद्दार और दीक्षा पोद्दार ने सपरिवार बाबा के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्जवलित की और बाबा को फल,मेवा,पेड़ा और रबड़ी का भोग लगाया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में उपाध्यक्ष श्रवण ढाढनिया ने श्री गणेश वंदना कर भजन संध्या की शुरुआत की।

श्री श्याम मित्र मंडल की भजन मंडली के सदस्यों ने भी श्री हनुमान जी, गुरूजी, भोल बाबा, राणी सती दादी और खाटू नरेश श्याम प्रभु के भजन गाकर दरबार में हाजरी लगाई। फाल्गुन महोत्सव सह स्थापना दिवस पर बाबा को रिझाने जयपुर और चक्रधरपुर के प्रख्यात भजन गायकों ने रात भर बाबा श्याम को भजनों से रिझाया और श्रद्धालुओं को जमकर झूमाया। एकादशी के अवसर पर बाबा को दिनभर सवामनी भोग के अलावा रमेश धरनीधरका परिवार द्वारा छप्पन भोग लगाया गया। सुबह 4 बजे बाबा की महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ एकादशी के अनुष्ठान संपन्न हुए।

एकादशी संर्कीतन के सफल आयोजन में गौरव अग्रवाल, संजय सरार्फ, पंकज गाड़ोदिया, रौनक पोद्दार, अरविंद मालपानी, अरविंद सौमानी, किशन अग्रवाल, रोशन खेमका, मनोज खेतावत, अनिल नारनौली और मनोज खेतावत ने सक्रिय भूमिका निभाई।

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि चार मार्च को द्वादशी की ज्योत श्रवण तोदी, सविता तोदी, विशांत तोदी, स्नेहा तोदी सपरिवार प्रज्जवलित करेगे और भोग अर्पित करेगे। दोपहर का विशाल भंडारा शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी स्व गौरीशंकर धरनीधरका के सुपुत्र रमेश धरनीधरका परिवार के सौजन्य से होगा। आयोजित मंदिर के पट सारा दिन खुले रहेंगे और रात 9.30 बजे महोत्सव समापन के साथ बंद होंगे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles