बिरसा भूमि लाइव
रांची: श्री श्याम संघ” रांची द्वारा 3 मार्च को श्री राधा वल्लभ मंदिर से श्याम निशान यात्रा निकाला जाएगा जो जेजे रोड़, शहीद चौक, गांधी चौक, ईस्ट मार्केट रोड, कार्ट सराय रोड, वंशीधर अडूकिया रोड होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को पवित्र निशान समर्पित करेंगे ।
महोत्सव के संयोजक विकास मोदी ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 7 बजे यजमान आशीष अग्रवाल सह धर्मपत्नी मंदिर प्रांगण में निशान पूजन करवायेंगे। इसके बाद शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाए, पुरुष, बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में श्याम प्रभु के पवित्र निशान लेकर झूमते गाते चलेंगे। शोभायात्रा में हज़ारीबाग़ की ताशा पार्टी ओर श्याम प्रभु के अलौकिक शीश का भव्य शृंगार आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं में निशान यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। फाल्गुन एकादशी के दिन बाबा श्याम को निशान अर्पित करने से बाबा श्याम मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
रात्रि 7 बजे से स्थानीय श्री राधा वल्लभ मंदिर अपर बाजार में फाल्गुन उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी, सुमधुर भजनों एवं सुगंधित फूलों की मस्ती भरी होली का आयोजन किया जा रहा है। बरसाना की भजन गायिका मनीषा ठाकुर बाबा श्याम के भजनों का रसपान करायेंगी। संस्था के संरक्षक विष्णु लोहिया एवं अध्यक्ष कमलेश संचेती ने सभी श्याम प्रेमियों को फाल्गुन उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हरेंद्र अग्रवाल, अनिल लोहिया, मनोज काबरा, दीपक पोद्दार, उत्कर्ष लोहिया, संजय सुरेका, आकाश शर्मा, आशीष अग्रवाल, वैभव ढानढनिया, रूपेश लोहिया, विनायक पोद्दार, सौरभ कटारुका, सौरभ् बथवाल, मनीष लोधा, अभिषेक, कृष्णा अग्रवाल सहयोग कर रहे है ।